
छत्तीसगढ़ के बस्तर के असली मोगली "चंद्रू" एक गुमनाम नायक की सच्ची कहानी (फोटो) चीता (टाइगर) के साथ खेलता हुआ चंद्रू (फोटो) चंद्रू अब इस तरह अपने घर में. विशेष :- बचपन से चीता के साथ खेलने वाले बस्तर के चंद्रू पर फिल्म 1950 -55 के दरम्यान कभी बनी थी। इसे एक स्वीडिश फ़िल्मकार ने बनाई थी. उस समय इस फिल्म को ...